A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

ज्यादा एक्सर्साइज पैदा कर सकती है हेल्थ से जुड़ी समस्याएं

news

एक्सर्साइज को खुद को फिट रखने के साथ ही वजन कम करने का सबसे सही तरीका माना जाता है। यही वजह है कि आजकल यूथ अपनी सेहत को बनाए रखने के लिए जिम का सहारा लेने लगे हैं लेकिन अगर आप वेट लॉस के लिए ज्यादा एक्सर्साइज करने में यकीन करते हैं तो जान लें कि यह आपको हेल्थ से जुड़ी समस्याएं देने के साथ ही और वजन बढ़ने का कारण बन जाएगा।
कितनी एक्सर्साइज सही?
एक्सपर्ट्स की मानें तो सप्ताह में व्यक्ति के लिए ढाई से पांच घंटे की हल्की एक्सर्साइज और डेढ़ से ढाई घंटे की एक्सर्साइज पर्याप्त होती है। यह बॉडी मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के साथ ही मसल्स व बोन्स को स्ट्रॉन्ग बनाती हैं।
कितनी एक्सर्साइज बॉडी के लिए है ज्यादा?
किस व्यक्ति के लिए कितनी एक्सर्साइज ज्यादा है यह काफी कुछ उसके शरीर और हेल्थ कन्डिशन पर निर्भर करता है।
उदाहरण के लिए यदि व्यक्ति रनर है तो हो सकता है कि वह रोज पांच घंटे प्रैक्टिस करे और उसे इससे कोई साइड इफेक्ट न हों, वहीं आम व्यक्ति यदि रोज ऐसा करता है तो हो सकता है उसे बीपी से लेकर हड्डियों व मसल्स से जुड़ी समस्याएं सामने आने लगे।
ज्यादा एक्सर्साइज के नुकसान
शरीर की क्षमता या जरूरत से ज्यादा एक्सर्साइज के कारण कई तरह की समस्याएं सामने आ सकती हैं। जैसे व्यक्ति की दिल की धड़कन प्रभावित होना, भूख कम लगना, पैरों में कमजोरी बने रहना और शरीर में पानी की कमी।
वजन कम नहीं होगा बल्कि बढ़ेगा
एक्सर्साइज शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करती है। यदि व्यायाम सही मात्रा में रहे तो मेटाबॉलिज्म पर पॉजिटिव असर पड़ता है लेकिन अगर यह सीमा से ज्यादा हो जाए तो खाना बहुत तेजी से पचने लगता है जिससे व्यक्ति की भूख बढ़ जाती है। डायट बढ़ने से उसका वजन भी कम होने की जगह बढ़ने लगता है।
मेंटल हेल्थ पर असर
एक्सेसिव एक्सर्साइज मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर डालती है। इससे खराब मूड और स्ट्रेस बढ़ने की समस्या तो होती ही है साथ ही में नींद नहीं आने की परेशानी भी होने लगती है।
मसल्स और हड्डियां डैमेज
ज्यादा एक्सर्साइज हड्डियों पर बुरा असर डालती है, इससे वह कमजोर होने लगती हैं जो चलने जैसी सामान्य क्रिया पर भी असर डालने लगता है। अगर आप लगातार या क्षमता से ज्यादा एक्सर्साइज करें तो मसल्स रप्चर होने का डर रहता है, ऐसा उन पर दबाव बढ़ जाने के कारण होता है।
-एजेंसियां

The post ज्यादा एक्सर्साइज पैदा कर सकती है हेल्थ से जुड़ी समस्याएं appeared first on Legend News.

1735 Days ago